26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

रेलवे ने एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत शुरू की स्टॉल

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की कवायद

Google source verification

सवाईमाधोपुर. केन्द्र सरकार की ओर से वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की कवायद के तहत अब एक स्टेशनएक उत्पाद योजना को शुरू किया गया है। इसके तहत एक जिले में जिले के प्रसिद्ध उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर संबंधित उत्पाद की स्टॉल शुरू करने की योजना शुरू की गई है।इसी क्रम में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक हैण्डीक्रॉफ्ट की स्टॉल को शुरूकियागया है। इससे जिले को उद्योगों को जहां एक ओर पहचान मिलेगी वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा।
15 दिनों तकरहेगा ट्रॉयल
रेलवे की ओर से फिलहाल योजना का ट्रॉयल किया जा रहा है। इसके तहत फिलहाल स्टेशन पर 15 दिनों तक हैण्डीक्रॉफ्ट स्टॉल शुरू की गई है। इसके लिए स्टॉल संचालक से एक हजार रुपएकिराया और बिजली का बिल लिया जाएगा। ट्रॉयल के सफल रहने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
सांसद ने किया उद्घाटन
टोंक- सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई स्टॉल का शुभारंभ किया गया। इसदौरान भाजपा के कई पदाधिकारीऔर कार्यकर्ता मौजूद थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में वोकल फॉरलोकल के तहत उद्योगों को बढ़ावादेना है।
कहां किस उत्पाद की खुली स्टॉल…
सवाईमाधोपुर हैण्डीक्रॉफ्ट
कोटा हैण्डीक्रॉफ्ट
भरतपुर पेडे
गंगापुर खीरमोहन
बयाना रबड़ी
बयाना फ्रूट स्टॉल
इनका कहना है…
एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत हैण्डीक्रॉफ्टकी स्टॉल को शुरू किया गया है। अभी 15 दिनों तक स्टॉल का ट्रॉयल किया जा रहा है।ट्रॉयल के सफल होने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
– ब्रजमोहन मीणा, स्टेशन अधीक्षक, सवाईमाधोपुर।