7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

वापस खेतों की ओर लौटे बाघ बाघिन

फलौदी रेंज के लहसोडा गांव के पाास का मामला

Google source verification

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर राष्टीय उद्यान में बाघ- बाघिन के जंगल से बाहर आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणथम्भौर की फलौदी रेंज के जहसोडा गांव के नजदीक एक बार फिर बाघ- बाघिन का मूवमेंट होने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे बाघ बाघिन फिर से खेतों में नजर आए। करीब एक घटे तक बाघ- बाघिन ने खेतों में डेरा डाले रखा ह। हालांकि बाद में फिर में बाघ-बाघिन का रुख जंगल की ओर हो गया।
सुरक्षा दीवार ऊंची कराने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ आए दिन जंगल से निकलकर खेतों की ओर आ जाते हैं। ऐसे में ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीण बाघ-बाघिन का मूवमेंट होने के कारण खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल की सुरक्षादीवार को ऊंचा कराने की मांग की है।
मेटिंग होने के आसार
वनाधिकारियों ने बताया कि इलाके में पिछले कई दिनों बाघिन टी-108 व बाघिन टी-114 का मूवमेंट बना हुआ है। दोनों कई दिनों से साथ-साथ विचरण कर रहे हैं। हालांकि वन विभाग की ओर से बाघ-बाघिन की लगातार टे्रकिंग कराई जा रही है।