सवाईमाधोपुर जिले में स्थित Ranthambore रणथम्भौर के जंगलों में बढ़ते बाघ अब नई टेरिटरी की तलाश में है। इसी कड़ी में “Ranthambore tiger” सुल्ताना का बेटा टी-2512 सीमा लांघकर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क तक जा पहुंचा है “tiger reached Kuno”। जहां देश का पहला चीता प्रोजेक्ट संचालित हो रहा है। बाघ के इस मूवमेंट ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बाघ और चीते का आमना-सामना चीतों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। बाघ की