2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

Big news: नेशनल हाइवे पर ट्रक से टकराई प्रयागराज जा रही बस, एक ही जगह हुए कई हादसे, एक दर्जन यात्री घायल

छपारा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-44 पर बंजारी घाटी

Google source verification

सिवनी. छपारा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-44 पर बंजारी घाटी में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक ही जगह एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए। इससे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सिवनी जिले से होकर गुजरने वाला नेशनल हाइवे-44 जो कश्मीर से कन्याकुमारी को सीधा जोड़ता है। इस हाइवे पर प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से वाहनों का अधिक दबाव बढ़ गया है। सोमवार देर रात
पहला हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हो गए। कुछ देर बाद घटनास्थल पर एक पिकअप वाहन और ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई। जिससे तीन वाहन आपस में टकरा गए। मंगलवार सुबह समय हादसे के पास लगाए गए बैरीकेड्स से कन्याकुमारी से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस टकरा गई। इस हादसे में भी कई यात्री घायल हो गए। वहीं देर रात लंबा जाम भी लगा रहा। पुलिस को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। वे तीर्थ धाम यात्रा पर निकले थे। कन्याकुमारी से प्रयागराज में स्नान के बाद वे गोरखपुर जाने वाले थे।