17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

जून से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजनाÓ का लाभ, प्रतिमाह मिलेंगे एक हजार रुपए

वृद्धा पेंशन 600 से बढ़ाकर किया जाएगा एक हजार रुपए : मुख्यमंत्री

Google source verification

सिवनी. जून माह से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजनाÓ का लाभ मिलेगा। महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। वार्ड व ग्राम में शिविर लगाकर फार्म भरवाया जाएगा।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे बुधवार को लखनादौन में लघु वनोपज सहकारी समिति की क्षमता वृद्धि के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वार्षिक ढाई लाख रुपए तक की आमदनी और पांच एकड़ खेत वाले प्रति परिवार की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। किसी घर में यदि दो बहुएं हैं तो दोनों का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन अभी 600 रुपए मिल रहे हैं। इनको बढ़ाकर एक हजार रुपए किया जाएगा।

उन्होंने सरकार से मिलने वाली योजनाओं के लाभ की गिनती कराई। कहा कि इससे प्रदेश की जनता आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। प्रदेश की महिलाओं के पास जब पैसे आएंगे तो वे परिवार को संबल प्रदान करेंगी। इसके पूर्व उन्होंने पांच संग्राहकों को बोनस का वितरण किया।

विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास व लोकर्पण किया। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में दो घंटे विलंब से पहुंचे।