16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

Mourning : डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

आंगनबाड़ी से लौटते समय तालाब में स्नान करने गए तीन बच्चों की मौत- छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में हुआ हादसा

Google source verification

सिवनी/छपारा. छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में सोमवार को तीन मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों ग्राम के आंगनबाड़ी से घर लौटते समय तालाब पर स्नान करने गए थे। पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी आदर्श पिता भारत झरिया (छह वर्ष), दीपांशु पिता सुरेश यादव (पांच वर्ष), आदित्य पिता राजेश झरिया (पांच वर्ष) व आनंद झारिया घर से आंगनबाड़ी गए थे। चारों आंगनबाड़ी से घर लौट रहे थे। इसबीच वे ग्राम के तालाब में स्नान करने चले गए।

आनंद तालाब किनारे बैठ गया, जबकि तीन बच्चे कपड़ा खोलकर किनारे पर रखे और तालाब में उतरकर स्नान करने लगे। इसबीच एक-एक कर गहरे पानी में जाकर डूब गए। आनेद ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ तालाब किनारे जुट गई। मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद छपारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।

दादा के साथ स्नान करने गए बालक की डूबने से मौत, दूसरा गंभीर
सिवनी. पलारी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मझगवां स्थित वैनगंगा नदी में सोमवार को स्नान करते समय एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पलारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोब्रागढ़े ने बताया कि ग्राम चिरचिरा निवासी जागेश्वर उर्फ अमन पुत्र सुभाष ठाकुर (12) अपने दादा व चचेरे भाई कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया निवासी अनुराग पुत्र मन्नू ठाकुर (17) के साथ वैनगंगा नदी में स्नान करने गया था। अनुराग का ग्राम चिरचिरा में ननिहाल है। दादा स्नान करने के बाद बाहर निकले और दोनों को साथ चलने के लिए कहा पर वे नदी से बाहर नहीं आए।

इस पर दादा घर चले गए। इसबीच स्नान करते समय अमन गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। उसे बचाने के लिए अनुराग भी गहराई में उतरकर डूबने लगा। आसपास के लोगों ने इस दृश्य को देखकर दोनों को नदी से बाहर निकाला। दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, जहां चिकित्सक ने अमन को मृत घोषित कर दिया। अनुराग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में अनुराग का उपचार चल रहा है।