सिवनी. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घंसौर बिसनसिंह गौंड ने फसल कटाई उपरांत नरवाई जलाने को लेकर पांच किसानों को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। इसमें तहसील घंसौर के ग्राम अतरिया के किसान नरवीर सिंह पिता रणधीर सिंह, लोकमन पिता सिद्धू, पूरन पिता पंचम, अजय सिंह पिता रल्ली, काशीराम पिता कोमल प्रसाद को नोटिस जारी किया गया है।