सिवनी. पेंच टाइगर रिजर्व में एक माह में दूसरी बार किलकारी गूंजने की खबर आ रही है। पेंच टाइगर रिजर्व की लक्ष्मी बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है। पहली बार बाघिन के साथ दिखे तीनों शावकों को एक साथ कैमरे में कैद नहीं किया जा सके। दरअसल बाघिन आगे-आगे चल रही थी और पीछे से शावक। जंगल में सडक़ पार करते हुए पहले बाघिन आगे निकलकर दूसरी तरफ जंगल में चली गई। इसके बाद एक के बाद एक तीनों शावक मां के पीछे दूसरी तरफ जंगल में चले गए।