सिवनी. आबकारी विभाग ने गुरूवार को 3 करोड़ 76 लाख रूपए बाजार मूल्य की ब्रांडेड कम्पनी की अंग्रेजी शराब और बीयर को नष्ट करने की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सिवनी तहसीलदार प्रभात मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी व विभाग का अमला मौजूद रहा।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से मंडला रोड पर स्थित आबकारी विभाग के शराब गोदाम में सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिले के लिए अंग्रेजी शराब एवं बीयर का भण्डारण होता है। आबकारी नीति अनुसार कम्पनी द्वारा यहां रखे जाने वाले शराब, बीयर के स्टॉक का उठाव ठेकेदार द्वारा ६ महीने में करना होता है। लेकिन विगत ६ माह से यहां स्टॉक में रखी 19 ब्रांंडेड कम्पनी की करीब 10 हजार पेटी शराब और बीयर का उठाव न होने पर विभागीय नियम अनुसार कार्रवाई की गई। ब्रांडेड कंपनियों की बीयर को आबकारी विभाग खुदवाए गए गड्ढे में बहा कर नष्ट किया गया। जबकि शराब की बोतलों पर बुलडोजर, रोड रोलर मशीन चलाई गई। इस तरह 3 करोड़ 76 लाख की शराब व बीयर की नष्टीकरण प्रक्रिया पूरी की गई।