29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

Video: तीसरी बार सडक़ पर अन्नदाता, एनएच-44 पर चक्का जाम

एनएच-44 पर चक्का जाम

Google source verification

सिवनी/बंडोल. जिले के बंडोल क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। फसल सूख रही है और किसान आक्रोशित हो रहे हैं। बीते चार माह में तीसरी बार किसान सडक़ पर उतरे। बीते 16 दिसंबर 2024 को पेंच व्यवर्तन परियोजना की नहर से बंडोल-कलारबांकी और आसपास के क्षेत्र में पानी न पहुंचने पर किसानों ने एनएच-44 पर चक्का जाम किया था। लगभग दो हफ्ते बाद ही बंडोल के कलारबांकी इलाके के 42 गांव में पानी नहीं छोड़े जाने पर किसान भडक़े थे और हाइवे जाम किया था। गुरुवार को एक बार फिर बंडोल क्षेत्र के किसानों को गुस्सा पानी की समस्या को लेकर फूट पड़ा और वे सडक़ पर उतर आए। नेशनल हाइवे-44 पर चक्का जाम कर दिया। तेज धूप में लगभग तीन घंटे सडक़ पर बैठे रहे। इस दौरान उनकी पुलिस से नोंक झोक भी हुई। सुबह लगभग 11 बजे से बैठे किसानों को दोपहर दो बजे के आसपास आस जगी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने एक दिन के अंदर नहर में वाटर लेवल बढ़ाने, सूखे फसल का मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। हालांकि प्रशासन को अब इस बात का ध्यान देना होगा कि वे किसानों की समस्या पर विशेष ध्यान दें जिससे यह नौबत फिर से न आए।