सिवनी. कुरई के ग्राम हरदुआ में स्थित एक कुएं में शिकार करते समय गिरे एक बाघिन एवं एक सूअर को लगभग तीन घंटे के मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम ने सकुअल बाहर निकाल लिया। बाघिन एवं सूअर दोनों ही लगभग चार घंटे कुएं में रहे। अंदेशा है कि शिकार करते समय बाघिन के साथ सूअर कुएं में गिरा होगा। रेस्क्यू टीम ने पहले बाघिन और फिर सूअर को पिंजरे के सहायता से बाहर निकाला। कुएं में बाघिन एवं सूअर को बचाने के लिए ग्रामीणों ने मोटी-मोटी लंबी लकडिय़ां भी डाली।