शहडोल. जिला चिकित्सालय के पीछे खड़ी कबाड़ एम्बूलेंस में आग लगने से आसपास के लोग दहशत में आ गए है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ कार्यालय के समीप कबाड़ वाहनों को झाडिय़ों के बीच रखा गया है। जहंा रविवार की दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग धधकने लगा। आग की लपटें देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। गनीमत रहा कि समय पर दमकलकर्मी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, नहीं बड़ी घटना हो सकती थी। दमकलकर्मियों की माने तो जिस स्थान में कबाड़ वाहनों को रखा गया है। वहां आसपास चारो तरफ शासकसीय भवन के साथ चिकित्सकों का आवास बना हुआ है। कबाड़ वाहनों के बीच कचरा अधिक होने के कारण देखते ही देखते आग लपटें काफी तेज हो गई। आनन-फानन में दो दमकल के वाहनों को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया।