शहडोल. ब्यौहारी के रेलवे कंपाउंड में स्थित पीडब्ल्यूआई के पुराने कार्यालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई। रेलवे विभाग ने आनन-फानन में ब्यौहारी नगर परिषद के दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। दमकल वाहन पहुंचने के पहले आग की लपटों ने कार्यालय में रखे कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जा रहा है कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कार्यालय परिसर में रखा पूरा कबाड़ जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग किन कारणों से लगी इसकी पड़ताल की जा रही है।