शहडोल. मुख्यालय से सटे ग्राम कल्याणपुर में मृत अवस्था में चीतल का शव मिला है। रविवार की सुबह आरसीटी केन्द्र के पास बीच बस्ती में चीतल के शव पड़े होने की सूचना ग्रमीणों ने डायल 100 को दी, मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी में बताया गया कि चीतल को श्वानों ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। कल्याणपुर में चीतल के शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गांव के आसपास चीतलों की चहलकदमी देखी जा रही है। जो अब रिहायसी इलाकों में भी आना शुरू कर दिए हैं।