शहडोल. नगर के मोहनराम तालाब में एनसीसी, नगरपालिका व उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र सहित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से तालाब मे सफाई अभियान चलाकर स्व‘छता का संदेश दिया। स्व‘छता पखवाड़ा के तहत तालाब व जल स्त्रोतों की सफाई करने का संकल्प लिया गया है। प्रथम दिन मोहनराम तालाब की सफाई कर शुरूआत की गई। स्व‘छता महाभियान के अंतर्गत तालाब की सफाई अभियान में नगर पालिका के कर्मचारी तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रघुराज क्रमांक-2 के छात्र, एनसीसी इकाई, शंभूनाथ शुक्ल महाविद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने भागीदारी निभाई। जिसमें एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अख्तर हुसैन तथा लालजी तिवारी एवं एनसीसी अधिकारी सीआरपी सिंह एवं विद्यालय के उप्राचार्य डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव तथा केसी जोशी, सकीना अंजुम एवं प्रदीप विश्वकर्मा की उपस्थित में कार्यक्रम किया गया।
15 से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
स्व‘छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। थीम कचरा मुक्त भारत के तहत इंडियन स्व‘छता लीग 2.0 के तहत नागरिकों, युवाओं, एनसीसी के कैडेट्स ने श्रमदान किया। इस दौरान इंडियन स्व‘छता लीग 2.0 शहडोल टीम के कप्तान घनश्याम दास जायसवाल, पार्षद जितेंद्र सिंह जित्तू, प्रभात पांडे,विकास तिवारी हीरालाल प्रजापति, इंजीनियर शरद द्विवेदी, स्व‘छता प्रभारी मोतीलाल सिंह, स्व‘छता निरीक्षक अनिल महोबिया, स्व‘छता उप निरीक्षक महेश साहू, दुर्गेश गुप्ता, आनंद यादव, भूपेश कोहरे, संतोष लखेरा, शंभू प्रसाद अनिल, प्रीतम एवं पंडित शंभूनाथ कॉलेज के एनसीसी,एनएसएस के छात्र, रघुराज हाई सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड के छात्र, गल्र्स कॉलेज की छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।