शहडोल. जिला कांग्रेस कमेटी ने ट्रेनों की लेटलतीफी व यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सामने कांग्रेस के पदाधिकारी सहित पुष्पराजगढ़ विधायक, कोतमा विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने जन आंदोलन किया। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को समस्या का समाधान कराए जाने ज्ञापन सौंपा है। कांगे्रसियों ने कहा है कि रेल प्रबंधन अगर ट्रेनों के परिचालन में सुधार व रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराती है तो आगे भी रेलवे प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को हुए जनआंदोलन में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सांसद विधायक लापता का बनाया पोस्टर
प्रदर्शन स्थल में कांग्रेसियों ने सासंद हिमाद्री सिंह के लापता होने का पोस्टर बनाया था। कांग्रेसियों ने कहा भाजपा के सांसद व विधायक को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। शहडोल संभाग के लोगों को नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग अब तक पूरी नहीं हुई। इसके साथ ही शहडोल से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का लेट चलना अनवरत जारी है। इसके सुधार के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि कोई सुध नहीं ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन शहडोल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी संसाधन की कमी है। दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफार्म 1 से 2 व 3 में जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म में आधा अधूरा शेड होने के कारण
गर्मी व बारिश में यात्रियों को असुविधा का समाना करना पड़ता है।
हमेशा से इसी हालत में दिखा स्टेशन
धरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा हमने जबसे होश सम्हाला है,तब से शहडोल रेल्वे-स्टेशन को इसी जर्जर हालत में देखा है। रेल विभाग को सर्वाधिक राजस्व देने वाले आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग का नाम अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में नहीं जोड़ा जाना दर्शाता है की भाजपा की मोदी सरकार आदिवासियों से किस तरह भेद-भाव करती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर शीघ्र ही हमारी मांग पूरी नहीं की जाती तो रेल रोको आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल ने कहा कि एक तो रेलवे कोई भी नई ट्रेन की सौगात संभाग को नहीं दी। बल्की जो ट्रेनें चल रही है वो भी कभी समय से नहीं आती, जिसके कारण शहरी क्षेत्र के साथ-साथ दूरस्त ग्रामीण अंचल के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रेलव के इस उपेक्षा को और सहन करेंगे।
कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि स्टेशन में नागरिकों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। शहडोल से नागपुर के लिए काफी लंबे समय से सीधी ट्रेन की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता उन्हों ने कहा अब अगर हमारी मांग नहीं पूरी की जाती तो जन हित मे उग्र आन्दोलन के लिए विवश होंगे।
कार्यक्रम मेें जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, अजय अवस्थी, कुलदीप निगम, पीयूष शुक्ला, सुमित गुप्ता, अनुज मिश्रा, प्रभात पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा नित्तू, जितेंद्र सिंहू, प्रीतेश द्विवेदी, आशीष तिवारी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सिराज खान, सुनील खरे, राजीव शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, मोहम्मद साबिर, हर्ष पाठक, रामनरेश तिवारी, रूपनारायण मिश्रा, रामलखन तिवारी, कुंज बिहारी, हेमंत, नीरज सराफ, हीरालाल प्रजापति, प्रीतम सोनी, जसवीर सिंह, प्रदीप तिवारी,आयूषी, रूपा मोगरे,नेहा खान, सिमरन कौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।