1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story- शराब दुकान से अवैध परिवहन करते 13 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त

घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा वाहन

Google source verification

शहडोल. अंग्रेजी शराब दुकान से शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अमलाई पुलिस ने धनपुरी नं 3 से शराब का अवैध परिवहन करते एक वाहन को जब्त किया है। पुलिस को जानकारी मिली कि वाहन क्रमांक जेएच 22 ए 0863 से शराब की शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। पुलिस बताए स्थान पर घेराबंदी कर वाहन को जब्त किया। पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कुछ ही देर में रुगंठा कॉलरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन से 6 पेटी (72 बॉटल) बीयर कुल कीमती 13,200 रूपए जब्त। वाहन चालक महेन्द्र प्रसाद प्रजापति 55 वर्ष निवासी रुगंठा कॉलरी ने पूछताछ में बताया कि पोस्ट ऑफिस के पास अंगे्रजी शराब दुकान के सेल्समैन जितेन्द्र ङ्क्षसह के कहने पर वह शराब धनपुरी नं 3 की दुकान से अमलाई ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालक व सेल्समैन पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि अमलाई के अमराडंडी व अन्य कस्बों में शराब की अवैध पैकारी कराने भेजा जा रहा था। पुलिस जांच के बाद शराब ठेकेदार पर भी मामला दर्ज करेगी।
ठेकेदार पर नहीं हुई कार्रवाई
अंगेजी शराब दुकान से ठेकेदार शराब को अवैध तरीके से परिवहन कर ग्रामीणा क्षेत्रों में खपाते हैं। बीते दिनों भी एसपी की स्पेशल टीम ने अंबेडकर चौक स्थित अंगेजी शराब दुकान से शराब का अवैध परिवहन करते आकाशवाणी के पास 46 हजार रुपए की शराब जब्त की थी। वाहन चालक,सेल्स मैन व वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अब धनपुरी नं 3 के शराब दुकान से अवैध परिवहन करते शराब जब्त की गई है।
इनका कहना
अंगेजी दुकान से अवैध तरीके से शराब परिवहन करने के मामले में जांच की जा रही है। ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। अमलाई में पकड़ी गई शराब पर जांच कराकर ठेकेदार पर कार्रवाई करने निर्देशित किया जाएगा।
कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक