शहडोल. सदस्य एनिमल बोर्ड ऑफ इंडिया राम के रघुवंशी ने शहडोल प्रवास के दौरान चर्चा में बताया कि सरकार की तरफ से पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। शासकीय गोशालाओं को स्वंयसेवी संस्थानों के हाथ सांैपेगी। नगर में आवारा गोवंश को ग्राम पंचायतों में बनाई गई गौशाला में रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने गौवंश के संरक्षण के लिए बजट में 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि गौवंश के संरक्षण के लिए एंबुलेंस की सेवाएं दी जा रही हैं। किसानों को गौवंश पर आधारित खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा किसानों को गोबर खाद के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नंदी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नंदियो को संरक्षित किया जा रहा है। जिले में 28 गौशालाओं में से दो गौशालाओं को नंदी के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के लिए नवाचार भी किए जाएंगे।
पौध रक्षक को गौ रक्षक बनाया जाए
श्री रघुवंशी ने ग्राम पंचायत पड़मानिया की गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रघुवंशी ने पशुधन की स्थिति का अवलोकन किया उन्होंने बाणगंगा कॉलोनी शहडोल में स्थित प्राइवेट गौशाला का भी निरीक्षण किया। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक के दौरान सदस्य एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया राम के रघुवंशी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए (मनरेगा) के पौध रक्षकों को गौ रक्षक भी बनाया जाए। उन्होंने कहा है कि पशुधन को पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत पशुधन के लिए पानी के कनेक्शन मुहैया कराए जाएं। चरनोई भूमि को पशुधन के लिए संरक्षित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुधन के लिए पर्याप्त चारे और भूसे का प्रबंधन किया जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे, एएसपी मुकेश वैश्य, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे, अमित मिश्रा, सिल्लू रजक सहित गौ सेवक उपस्थित रहे।a