23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story- होली में पुलिस सतर्क, ड्रोन कैमरे से करेगी निगरानी

होली एवं शब-ए-बारात को लेकर पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

Google source verification

शहडोल. शहर में शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाने की अपील करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर के संवेदनशीन क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजनों से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सौहाद्र्र, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। इस दौरान कमिश्नर राजीव शर्मा, अति. पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं एसपी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले को सेक्टरों में बांटकर थानावार पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस मोबाइल पार्टियों के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी व तंग व संकरी गलियों में पेट्रोंलिग हेतु मोटर साइकल से पेट्रोलिंग कराई जाएगी। जिले के मुख्य सड़क, चौराहो, धार्मिक स्थलों में पुलिसकर्मियों की डियूटी लगाई गई है। साथ ही ड्रोन के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी।
फ्लैग मार्च में अखिलेश द्विवदी, डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित, डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा अंकिता सुल्या, अभिनव मिश्रा, रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र कुशवह, कोतवाली, सोहागपुर, महिला थाना, पुलिस लाईन के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। इसी तरह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई।