शहडोल. एक महीने के रोजा के बाद बुधवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह नगर सहित जिले के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा कर विश्व में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर नगर के सोहागपुर, पुरानी बस्ती, इंद्रा चौक सहित अन्य जगह स्थित मस्जिद व ईदगाह में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। सभी ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिल ईद की खुशियां बांटी। ईद-उल-फितर को लेकर ब”ाों से लेकर बुजुर्ग तक अलग ही उत्साह देखने मिल रहा था। छोटे-छोटे ब”ो नए वस्त्र पहनकर अपने हम उम्र के साथ खेलते नजर आए। युवा व बड़े बुजुर्ग एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाई देते नजर आए। घर-घर मीठे पकवानों के साथ ईद की खुशियां मनाई गई। समूचे जिले में बड़े ही शंाति पूर्वक ईद का त्योहार मनाया गया। ईद पर्व को लेकर सभी ईदगाहों व मस्जिदों के आस-पास समुचित साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे के साथ ईद की खुशियां बांटी।