17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story : मीठे पकवानों के साथ घुली ईद की मिठास, ईदगाह व मस्जिदों में अदा की नमाज

जिले भर में आपसी भाई चारे के साथ मनाया गया ईद का पर्व

Google source verification


शहडोल. एक महीने के रोजा के बाद बुधवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह नगर सहित जिले के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा कर विश्व में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर नगर के सोहागपुर, पुरानी बस्ती, इंद्रा चौक सहित अन्य जगह स्थित मस्जिद व ईदगाह में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। सभी ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिल ईद की खुशियां बांटी। ईद-उल-फितर को लेकर ब”ाों से लेकर बुजुर्ग तक अलग ही उत्साह देखने मिल रहा था। छोटे-छोटे ब”ो नए वस्त्र पहनकर अपने हम उम्र के साथ खेलते नजर आए। युवा व बड़े बुजुर्ग एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाई देते नजर आए। घर-घर मीठे पकवानों के साथ ईद की खुशियां मनाई गई। समूचे जिले में बड़े ही शंाति पूर्वक ईद का त्योहार मनाया गया। ईद पर्व को लेकर सभी ईदगाहों व मस्जिदों के आस-पास समुचित साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे के साथ ईद की खुशियां बांटी।