सोमवार को संयुक्त मोर्चा आई सीडीएस परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सहायिका संघ ने लंबित मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया है कि परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की वेतन विसंगति एवं पदोन्नति संबंधी मांग 25 वर्षों से लंबित है जिसका विभाग निराकरण नहीं कर रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिका
को नियमत किया जाए, सेवानिवृत्ति होने पर 5 लाख रुपए मिनी काय्रकर्ता को 3 लाख एवं सहायिका को 2 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाए, व ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए। कार्यकर्ता के आक्सिमिक निधन पर परिवार की बहू या बेटी के पात्र होने पर उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए जैसे अन्य प्रमुख मांगें शामिल हैं।