18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

हाइवे किनारे लगी आग खेत तक पहुंची, तीन एकड़ में लगी फसल जलकर खाक

ब्यौहारी-सीधी मार्ग में लगी आग, आवागमन भी हो गया था बंद

Google source verification

शहडोल. ब्यौहारी क्षेत्र में बीते दिनों में तीसरी आग की घटना सामने आई है। गुरुवार की देर रात सीधी मार्ग में सडक़ किनारे आग लगने से कुछ समय के लिए आवागमन को भी बंद करना पड़ा। जानकारी के अनुसार सीधी मार्ग में बीती रात सडक़ किनारे सूखे पत्तों में आग लग गई। देखते ही देखते आग सडक़ किनारे लगे लिप्टिस के पेड़ तक पहुंच गई, जिसके बाद बड़ी बड़ी सूखी झाडिय़ों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटों के कारण काफी समय तक आवागमन प्रभावित रहा। आग लगने की जानकारी राहगीरों ने ब्यौहारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि सडक़ से कुछ ही दूरी अंदर में किसान बालमुकुंद पांडे के खेत में आग पहुंच गई। जहां तीन एकड़ में लगी अरहर की फसल जलकर खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि गनीमत रही की स्थानीय लोगों ने समय रहते दमकल व पुलिस को आग लगने की जानकारी दे दी थी, नहीं तो आसपास लगे और भी खेतों की फसल नुकासान हो जाती है।
न्यायालय के पीछे लगी थी आग
ब्यौहारी में लगातार तीन दिनों से आग की घटना सामने आ रही है। पहली घटना बुधवार की रात न्यायालय के पीछे लिप्टिस के जंगल में आग लगी थी, जिसे काफी मशक्त के दमकलकर्मियों ने बुझाया था। हलाकि यहां किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हो पाया। वहीं दूसरी घटना गुरुवार को रेलवे के पीडब्ल्यूआई के पुराने कार्यालय में लगी जहां रखा कबाड़ व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। वहीं तीसरी घटना सीधी मार्ग में हुई यहां खेत में लगी अरहर की फसल को नुकसान हुआ है।