शहडोल. चैत्र नवरात्र को लेकर माता के भक्तों में उत्साह देखने मिल रहा है। सुबह से माता के मंदिर पहुंच जल अर्पित करने के साथ ही श्रद्धालु व्रत रखकर मातारानी की पूजा अर्चना में लीन है। शुक्रवार को चतुर्थी के दिन सुबह से मंदिरो में भीड़ देखने मिली। शाम को विश्वहिन्दु परिषद ने नगर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली। लगभग 51 मीटर लंबी चुनरी हाथ में लेकर महिलाएं नगर के पोनांग तालाब से जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, राजेन्द्र टॉकीज, पोस्ट ऑफिस होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची। दुर्गा मंदिर में मातारानी की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद चुनरी चढ़ाई गई। इस दौरान विश्वहिन्दु परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही। सभी में चुनरी यात्रा को लेकर अलग ही उत्साह देखने मिल रहा था। चुनरी यात्रा के आगे-आगे छोटे-छोटे स्कूली बच्चे हाथी में लाठी लिए चल रहे थे। इन बच्चों ने जगह-जगह लाठी का करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माता रानी की चुनरी हाथ में पकड़े महिलाएं माता रानी का जयघोष करते हुए चल रही थी। शनिवार को पंचमी के अवसर पर नगर के विराटेश्वरी माता मंदिर, खेर माई माता मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर, शारदा मंदिर के साथ ही सिंहपुर, अंतरा, भठिया सहित अन्य मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना होगी। माता को विशेष भोग अर्पित करने के साथ ही हवन पूजन सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।