नगर में संचालित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी डीसी सागर, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, अरुण मिश्रा सहित संस्था के पदाधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इनमें से कई बच्चे देख नहीं पाते तो कई बोलने और सुनने में सक्षम नहीं है। इसके बाद भी इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने होलिका दहन नाटक का मंचन किया। इसके बाद नृत्य, गीत, सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान नेत्रहीन बच्चों ने मोबाइल के बढ़ते चलने व इसके दुष्प्रभाव को लेकर नाटक की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद सभी बच्चे आकर्षक वेशभूषा में रैम्प वॉक किया। इन दिव्यांग बच्चों की ्रप्रतिभा की सभी अतिथियों व अभिभावकों ने प्रशंसा की।