23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story : राहुल ने कहा- पीएमओ की उपज है अग्निवीर योजना, अरबपतियों के लिए काम रही मोदी सरकार

स्थानीय मुद्दों का जिक्र नहीं, मोदी सरकार और घोषणाओं पर केंद्रित रहा पूरा भाषण

Google source verification

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला। साथ ही बार-बार अडानी सहित देश के 20-25 अरबपतियों की बात की। शहडोल संसदीय क्षेत्र से जुड़ेस्थानीय मुद्दोंं पर उन्होंने ज्यादा बात नहीं की। इसके अलावा करीब 30 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने सिर्फ एक बार इंडिया गठबंधन का जिक्र किया।

 

अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने आदिवासियों से करते हुए कहा कि देश में दो तरह की विचारधाराएं चल रही हैं। एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस। हम आदिवासियों को आदिवासी कहते हैं, जबकि भाजपा वनवासी कहती है। धीरे-धीरे जंगल गायब होते जा रहे हैं। जंगल खत्म हो जाएगा तो कहेंगे जंगल बचा ही नहीं आदिवासियों का क्या काम। इसके बाद उन्होंने फिर मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार 20 से 25 लोगों के लिए काम कर रही है। मोदी जी ने इनका 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है। इसको मनरेगा का उदाहरण देते हुए समझाया भी।

 

उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के फैसले पर हमला बोलते हुए इसे गलत करार दिया और रोजगार के मुद्दे पर बोले कि सरकार के पास 30 लाख सरकारी नौकरियां हैं, लेकिन भर्तियां नहीं की जा रही हैं। सरकार कॉटैक्ट बेसिस पर भर्तियां करती है, स्थायी तौर पर नहीं। मोदी नहीं चाहते हैं कि गरीबों को उनका हक मिले। पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करते हुए अडानी को पकड़ाई जा रही हैं। अग्निवीर योजना को पीएमओ की योजना बताते हुए कहा कि सेना भी यह योजना नहीं चाहती है।