22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story: कार्यालय में नहीं हो रही थी नियमित सफाई, नाराज जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने खुद लगाई झाड़ू

अधिकारियों पर लगाया अनदेखी करने का आरोप, कहा- नहीं होती नियमित सफाई

Google source verification

शहडोल. जनपद पंचायत बुढ़ार कार्यालय में साफ-सफाई न होने पर जनपद उपाध्यक्ष खुद सफाई में जुट गए। सोशल मीडिया में भी यह वीडियो जमकर चल रहा है। दरअसल जनपद पंचायत बुढ़ार के जनपद उपाध्यक्ष कार्यालय व परिसर में साफ सफाई नहीं होने से फैली गंदगी से नाराज उपाध्यक्ष ने खुद झाड़ू उठाकर साफ-सफाई में जुट गए और विरोध दर्ज कराया। जनपद उपाध्यक्ष ने जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्हें उपेक्षित किया जाता है। स्थिति यह है कि उनके कार्यालय तक के आसपास साफ सफाई तक नहीं की जाती है। कई बार गंदगी और कचरे का ढेर भी लगा रहता है। इसके साथ ही परिसर में भी गंदगी बजबजाती रहती है। उपाध्यक्ष हर्ष सिंह ने बताया कि बुढार जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद उपाध्यक्ष कार्यालय है। जहां लंबे समय से न तो साफ सफाई हुई और न ही कोई विशेष ध्यान दिया गया। इसी वजह से शांति तरीके से झाड़ू लगाकर विरोध दर्ज कराया। इधर जनपद पंचायत सीइओ मुद्रिका सिंह का कहना था कि साफ-सफाई पूरे परिसर में होनी चाहिए। नियमित सफाई नहीं हो रही है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।