31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story -ग्रामीणों ने लाल फीता बांध विधायक को गांव में जाने से रोका, ग्राम पंचायत में बैठक, सुनाई खरी-खोटी

विकास पर्व मनाने झींकबिजुरी पहुंची थी जैतपुर विधायक, ग्रामीणों के विरोध का करना पड़ा सामना

Google source verification

शहडोल. विकास पर्व मनाने झींकबिजुरी पहुंची जैतपुर विधायक मनीषा सिंह को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ गया। मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान ग्रामीणों ने गांव पहुंच मार्ग में लाल फीता बांधकर विधायक के वाहन को गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। विधायक वाहन से उतरे बिना ही सभी को पंचायत भवन में आने के लिए कहकर चली गई। दरासल ग्रामीण पिछले कई सालों से तिराहा से बस्ती की ओर जाने वाले एक किलोमीटर लंबे रास्ते का निर्माण कराने की अर्जी लगा लगाकर थक गए हैं लेकिन इनकी बात अब तक नहीं सुनी गई। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की इस अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसी दौरान विकास पर्व मनाने विधायक पहुंची तो ग्रामीणों ने विधायक का रास्ता रोकर विरोध दर्ज कराया। विधायक के कहने पर सभी ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे और वहां उन्होंने विधायक को खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 20 वर्ष से भाजपा का विधायक बना रहे हैं, लेकिन हमें अब तक मूलभूत सुविधाएं मुहया नहीं हो पाई। हमारे क्षेत्र का विकास ही नहीं हुआ तो पर्व कैसे मनाएं। यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इस बार वोट नहीं देंगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि झींकबिजुरी में बिजली का सब स्टेशन बनाया जाए, बाजार तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर की और हायरसेकेंडरी स्कूल में विषयवार शिक्षक की पदस्थापना की जाए। ग्राम पंचायत में बैठक के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को एक लिखित मांग पत्र भी सौंपा है। गांव वालों ने कहा कि झींक बिजुरी और आसपास के 100 गांव के लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं। कोई भी क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जनता ने कहा कि हमें काम का विधायक चाहिए।