17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story : मतदान : कलेक्ट्रेट में पड़े सिर्फ 8 मत, अन्य जिलों के प्राप्त हुए 224 पोस्टल बैलेट

बूथों पर पड़ेंगे ईडीसी से वोट, कन्या महाविद्यालय में भी बनाई व्यवस्था शहडोल.

Google source verification

निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट व ईडीसी से मतदान की व्यवस्था बनाई गई है। शनिवार से सोमवार तक पोस्टल बैलेट से कर्मचारी मतदान कर सकेंगे। पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र में दूसरे जिलों के कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था की गई है। वहीं जिले के कर्मचारियों के लिए शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में मतदान की व्यवस्था है। इस बार मीडिया कर्मियों के लिए भी पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।

 

दो दिन और होगा मतदान

 

जानकारी के अनुसार मतदाल दल में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी, सेक्टर ऑफीसर, पुलिस बल, विशेष पुलिस बल, ड्रायवर, कंडक्टर आदि के पोस्टल बैलेट से मतदान एवं ईडीसी वितरण का कार्य 15 अप्रेल तक होना है। इसके लिए विधानसभा वार दल भी गठित किए गए हैं। शनिवार से पोस्टल बैलेट से मतदान व ईडीसी वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। दो दिन कर्मचारी मतदान कर सकेंगे।

 

बूथ में मिलेगी ईडीसी से मतदान सुविधा

 

मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट के साथ ही ईडीसी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। ऐसे में कर्मचारी जो जिस विधानसभा क्षेत्र से हैं उनकी ड्यूटी वहीं के किसी बूथ में लगी है तो उन्हें ईडीसी से मतदान करने की सुविधा होगी। कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को अलग-अलग जिलों के कुल 224 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं शाम तक पोस्टल बैलेट से सिर्फ 8 मत ही पड़े। इसके अलावा कन्या महाविद्यालय कैम्पस में भी पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया।