शाहजहांपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। शहर-शहर जाकर अपनी नई पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रवीण तोगड़िया आज यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और अपने समर्थकों से 21 अक्टूर को आयोध्या कूच करने का आहृान किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
मोदी ने राम मंदिर का वादा तोड़ा
प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राम मन्दिर का वादा तोड़ा है। उनका कहना है कि मोदी सरकार अंहकार में है। उन्होंने ये भी कहा कि 2019 में मोदी सरकार नहीं बल्कि हिन्दुओं की सरकार बनेगी। तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वादा तो राम मन्दिर बनाने का किया था लेकिन मन्दिर का वादा तोड़कर तीन तलाक का कानून बना दिया। बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया भड़क उठे और उन्होंने कहा कि में बीजेपी का प्रवक्ता दिखता हूं क्या?