MP News: शाजापुर में नगर के बीच से निकले हाईवे पर गुरुवार सुबह जिला न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा चालानी कार्रवाई प्रारंभ की गई। न्यायाधीशों द्वारा चालानी कार्रवाई किए जाने के कारण हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। न्यायाधीशों द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के वाहनों की भी जांच करवाई गई। जो भी वाहन नियम विरुद्ध चलते हुए पाए गए उनपर जुर्माना किया गया। न्यायाधीश गणों द्वारा दुपाड़ा रोड तिराहे पर ही टेबल लगाकर पूरी कार्रवाई की गई। इस दौरान यातायात विभाग और लालघाटी थाने का अमला सड़क पर वाहनों को रोक कर जांच करता रहा। वहीं सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।