Tragic Crash: शाजापुर जिले में एबी रोड पर उकावता चौकी के पास गुरुवार शाम कार नाले में गिर गई। हादसे में 74 वर्षीय कृष्ण शर्मा और 12 वर्षीय पोता शाश्वत की मौत हो गई। बेटा, बहू और पोती घायल हुए। सभी इंदौर से सिरोंज लौट रहे थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।