5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर

स्कूल में बच्चो को बनाया मुर्गा

श्योपुर विजयपुर विकासखंड के ग्राम दोर्द में संचालित निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे समय पर फीस नहीं ला पाए तो स्कूल स्टाफ ने उन्हें सजा सुना डाली। स्कूल स्टाफ ने पहले बच्चों को मुर्गा बनाया गया और इसके बाद छात्राओं के हाथ भी ऊपर करवाकर एक घंटे की सजा सुना डाली।

Google source verification

श्योपुर
विजयपुर विकासखंड के ग्राम दोर्द में संचालित निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे समय पर फीस नहीं ला पाए तो स्कूल स्टाफ ने उन्हें सजा सुना डाली। स्कूल स्टाफ ने पहले बच्चों को मुर्गा बनाया गया और इसके बाद छात्राओं के हाथ भी ऊपर करवाकर एक घंटे की सजा सुना डाली। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर जानकारी मिलते ही अधिकारी भी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं स्कूल स्टाफ की इस सजा से जहां बच्चे सदमे में है, वहीं पालकों ने भी प्रबंधन और शिक्षकों के इस व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से निजी विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें स्कूल में सौ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं।