श्योपुर,
मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बने पार्वती एक्वाडेक्ट में लीकेज हो गया, जिसके कारण चंबल नहर का पानी पार्वती नदी में रिस रहा है। बताया गया है कि पार्वती एक्वाडेक्ट में बने ज्वाइंट्स में से कुछ ज्वाइंट में लीकेज होने के कारण ये पानी निकल रहा है। बताया गया है कि राजस्थान से चंबल नहर में पानी 3800 क्यूसेक कर दिए जाने के कारण पानी ऊपरी ज्वाइंट्स से लीकेज कर रहा है। जलसंसाधन के एसडीओ बड़ौदा बसंत राजौरिया का कहना है कि चिंता की बात नहीं है, कुछ ज्वाइंट लीकेज हैं, जिन्हें नहर बंद होने के बाद बंद कराया जाएगा।