Painful accident: अयोध्या से अपने घर मुंबई लौट रहे श्रद्धालु एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा शिवपुरी जिले के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के पास रविवार सुबह हुआ, जब उनकी कार एक पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।