सिद्धार्थनगर. जिले की मोहाना पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है । पकड़ी गई शराब नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही थी । शराब के साथ तस्कर भी पकड़ा गया भारत के लीलाडिहवा का निवासी है। चुनाव में पुलिस की सक्रियता सिद्धार्थनगर जिले में देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते में हजारों बोतल नेपाली शराब की बरामदगी ज़िले की पुलिस ने की है ।ये 360 नेपाली शराब की बोतलें भी भारतीय सीमा में तस्करी कर लाई गई थी जिसे मोहना पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से पकड़ लिया और तस्कर को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । पुलिस की मानें तो यह सफलता पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान का नतीजा है।