टिकरी/सीधी। जिले के सीधी-टिकरी मार्ग में फिर एक हादसा हुआ। बुधवार की सुबह सीधी से शहडोल जा रही केपिटल बस सर्विस सामने से अचानक आई कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक़ की पटरी छोड़ते हुए खेत में जाकर पलट गई। बस में करीब एक दर्जन यात्री ही सवार थे जिन्हें सामान्य चोंटे आई हैं। हादसा टिकरी से करीब एक किमी पहले हल्दी घाटी के मोड़ पर हुआ। बस हादसे की जानकारी मिलते ही टिकरी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को बस से बाहर निकलवा कर उपचार के लिए समीपी स्वास्थ केंद्र भिजवाया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कैपिटल बस सर्विस क्रमांक एमपी 18 पी 3251 सीधी से टिकरी, मड़वास मार्ग होते हुए शहडोल जा रही थी। जहां टिकरी के पास ट्रक को ओवर टेक करते हुए एक कार अचानक सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, और बड़ा हादसा टल गया।
इन्हें आर्ई सामान्य चोंटे-
हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को सामान्य चोंटे आई हैं, जिसमें ममता सिंह पति ललन (38) निवासी थनहवा टोला सीधी, सविता कुशवाहा (43) निवासी डागा थाना मझौली, पूजा पति सतेंद्र राय (21) निवासी पिपरिया थाना चरिगामा जिला जबलपुर, प्रियंका पति धर्मेंद्र जायसवाल (20) निवासी देवरी थाना चरिगमा जिला जबलपुर, राजेंद्र जायसवाल पिता चंद्रभान प्रसाद (45) बगैहा, मुन्नी कोल पति दद्दी (45) पुरानी सीधी, संगीता कोल पति तेजभान (24) पुरानी सीधी, अमृत लाल बैगा पिता दानबहादुर (30) बरमबाबा, अनिल बैगा पिता विद्या बहादुर (13) बरमबाबा शामिल हैं।