सीधी। पुलिस की साइबर टीम द्वारा शहर के उत्तरी करौंदिया स्थित ’द ड्रीम स्कूल ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज’ में बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। सायबर अवेयरनेस के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी सायबर सेल दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने कोचिंग संस्थान के बच्चों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्राड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के संबंध में व्यवहारिक ज्ञान दिया गया।
प्रदीप मिश्रा ने बच्चों से अपना निजी डाटा किसी अनजान से शेयर न करने, फर्जी लिंक पर क्लिक न करने, फर्जी और प्रलोभन देने वाले एप्स व साइट्स से सावधानी आदि बातों का ध्यान रखकर अपनी वर्चुअल दुनिया को भी सुरक्षित बनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी द्विवेदी, कोचिंग संचालक अरुणेंद्र सिंह बघेल एवं संस्था के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।