13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

दोस्ती, प्यार, अलगाव और फिर हत्या

किसी फिल्म की तरह दो प्रेमी युगलों की कहानी, प्रेमिका के घर प्रेमी युवक की बेरहमी से हत्या

Google source verification

सीधी। शहर के दो अलग-अलग दुकानों में काम करने वाले किशोरी और युवक में दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली, दोनो शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण परिवारवालों को यह मंजूर नहीं हुआ तो दोनो भाग कर मैहर में शादी किये और पति-पत्नी की तरह सीधी में आकर किराये के कमरे में रहने लगे। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई। दोनो में मनमुटाव हुआ तो युवक उसे छोडक़र चला गया। किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने युवक के विरूद्ध अपरहरण व बलात्कार अपराध दर्ज कर उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।

न्यायालय के समक्ष प्रस्तुुत करने पर उसे जेल भेज दिया गया। तीन माह जेल में बिताने के बाद जब युवक जमानत पर रिहा होकर वापस लौटा तो एक बार फिर दोनो में आपसी सामंजस्य बनाने की पहल शुरू हुई। प्रेमिका ने पुराने गिले शिकवे भुलाकर साथ रहने की बात की तो युवक भी राजी हो गया। बीती रात युवती उसे बुलाकर अपने घर ले गई, जहां गुरूवार की सुबह उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद से युवती फरार है। पुलिस को युवती पर ही हत्या करने की शंका है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच एवं फरार युवती की तलाश में जुटी हुई है। प्रेमी युगल की यह कहानी किसी फिल्म की स्टोरी के तरह लग रही है, लेकिन यह सच्ची घटना जिले के जमोड़ी थानांतर्गत नौढिय़ा गांव की है। घटना का पूरा सच अभी सामने नहीं आ पाया है। फरार युवती की तलाश पूरी होने के बाद हत्या का खुलाशा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

दो वर्ष पहले शुरू हुई कहानी-
किशोरी और युवक की दोस्ती दो वर्ष पहले शुरू हुई थी। करीब डेढ़ वर्ष तक दोनो दोस्त रहे। यह दोस्ती प्यार में बदल गई। बीते वर्ष नवरात्र में दोनो मैहर देवी मंदिर पहुंचे और वहीं एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर लिए। बीते वर्ष अक्टूबर माह में किशोरी गर्भवती हो गई। इसके बाद दोनो में मनमुटाव हुआ तो युवक उसे छोडक़र भाग गया। बीते मई माह में पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया था।

किशोरी बुलाकर ले गई थी घर-
अपहरण व बलात्कार के अपराध में युवक तीन माह तक जेल में रहा। परिजनों में जमानत पर रिहा कराया तो वह घर में रहने लगा। युवक के परिजनों के अनुसार बुधवार को युवती उसके कोटहा मुहल्ला स्थित मकान में गई थी, जहां युवक के अपने घर चलने को कह रही थी। परिजन मना कर रहे थे। वह सबकुछ भुलाकर फिर साथ रहने की बात करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई।

घर में की गई निर्मम हत्या-
जमोड़ी थाना क्षेत्र के नौढिय़ा गांव में प्रेमी युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। गुरूवार की सुबह वह घर में खून से लथपथ मिला। पुलिस के अनुसार युवक के सिर में कोई भारी वस्तु पटककर मौत के घाट उतारा गया है। घटना की सूचना पर जमोड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपते हुए जांच में जुट गई है।

घटना के बाद युवती फरार-
युवक की हत्या के बाद से युवती फरार है। पुलिस को शंका है कि युवती द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। जांच में पुलिस ने खोजी कुत्ता व एफएसएल टीम का भी सहारा लिया है। फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है।

वर्जन-
नौढिय़ा गांव में युवक की खून से लथपथ शव मिला है। प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है। जांच में खोजी कुत्ते व एफएसएल टीम का सहारा लिया गया है। संदिग्ध युवती अभी फरार है। मृतक के विरूद्ध युवती ने किशोरावस्था में अपहरण व बलात्कार का अपराध दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी तीन माह जेल में भी था, वर्तमान में वह जमानत पर था। मामले की जांच की जा रही है, साथ ही युवती की भी तलाश की जा रही है।
विशाल शर्मा, थाना प्रभारी जमोड़ी