सीधी। एक माह से पड़ी रही भीषण गर्मी के बाद विगत दिनों से शुरू हुई रिमझिम बारिश के बाद तपन से राहत तो मिली है, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। लोगों को तेज बारिश की उम्मीद थी, लेकिन अपरान्ह करीब 4 बजे 15 मिनट के लिए रिमझिम बारिश हुई, जिससे उमस और बढ़ गई है। लोगों को अब तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि की आसमान में बादलों छाए रहने से लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना नहीं करना पड़ा, पारा में भी गिरावट दर्ज की गई।
संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना
मौसम के अचानक बदलने और तापमान में उतार-चढ़ाव से संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे मौसम में सर्दी-खांसी, वायरल फीवर, सिर दर्द आदि की शिकायतें बढ़ गई हैं। डाक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में एहतियात बरतना बेहद जरूरी हो गया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.एसबी खरे ने बताया, ऐसे मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। ज्यादा मसालेदार व बासी भोजन करने से परहेज करना चाहिए। गर्मियों में शरीर में पानी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए।