25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

कब्र खोदकर महिला के शव का अपमान

मृतिका के देवर ने खोदी कब्र, पति ने तंत्र-मंत्र का लगाया आरोप, शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने किया अपराध दर्ज, की जा रही पूछताछ

Google source verification

सीधी। स्थानीय शहर के वार्ड क्रमांक-19 थनहवा टोला स्थित कब्रिस्तान में कब्र खोदकर महिला के शव के अपमान का मामला सामने आया है। मृतिका के पति का अरोप है कि उसके छोटे भाई ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में कब्र खोद रहा था। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है। सोवमवार की सुबह करीब 7 बजे की है।

शहर के वार्ड क्रमांक-19 थनहवा टोला निवासी अमानत खान पिता अहमद सुल्तान ने सिटी कोतवाली में इस आशय की शिकायत किया कि उसकी पत्नी शफीरुन्निशा का बीमारी के चलते बीते 15 नवंबर को देहांत हो गया था। 16 नवंबर को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार थनहवा टोला घर के पास के कब्रिस्तान में शफीरुन्निशा का कफन दफन किया गया था। सोमवार 23 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे मोहल्ले के लोगों ने सूचना दिया कि तुम्हारी पत्नी की कब्र को किसी ने खोदकर एक पटिया निकाल लिया है। बताया, मेरा भाई अरमान भाई अरमान रात भर यहां वहां घूमता है। मैंने अपने घर का फावड़ा देखा तो जिस स्थान पर रखा रहता था, वहां नहीं मिला। ढूंढने पर घर के आंगन में फावड़ा मिला। शंका होने पर अरमान से पूछने पर कि तुमने कब्र खोदी है, उसने कहा, अल्लाह ने हुक्म दिया था, इसलिए खोद दिया हूं। मृतिका के पति ने शंका जाहिर की तंत्र मंत्र के चक्कर में किसी के कहने पर छोटे भाई अरमान ने कब्र खोदी है, और पत्नी के शव का अपमान किया है। शिकायती आवेदन के आधार पर कार्रवाई की मांग की गई।

दर्ज कर लिया गया है अपराध-
शिकायती आवेदन के आधार पर मृतिका के देवर अरमान खान को अभिरक्षा में लेकर बीएनएस की धारा 301 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूछताछ में वह यही कह रहा है कि अल्लाह के आदेश पर उसने कब्र खोदी है।
अभिषेक उपाध्याय, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली