20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

करवा चौथ: खरीददारी को लेकर गुलजार रहा बाजार

श्रृंगार, पूजा सामग्री व साडिय़ों की दुकानों में रही भीड़, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं आज रखेंगी करवा चौथ का व्रत, चांद का दीदार कर पति के हाथों पानी पीकर तोड़ेगी

Google source verification

सीधी। पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत का पर्व आज रविवार कार्तिक मास की चतुर्थी को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के अखंड सौभाग्य लिए व्रत रखेंगी। शाम को चांद को अध्र्य देकर पति का दीदार करेंगी। पर्व को लेकर शनिवार को बाजार खरीददारी को लेकर गुलजार रहा। महिलाएं पूजन सामग्री एवं सौंदर्य प्रसाधन सामानों की खरीददारी करती देखी गईं। सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के दिन उपवास रखती हैं। संध्या बेला में मां गौरी की पूजा करती हैं, फिर थाली में दिया, मिठाई, फल आदि रखकर उसके साथ चारों ओर घूमती है। रात में चांद को चलनी से देखने के बाद अध्र्य देती हैं और अपने जीवनसाथी के हाथों जल ग्रहण कर व्रत को पूरा करती हैं। करवा चौथ पर्व जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी महिलाएं मनाती है। शहर में ऐसी कई महिलाएं हैं जो कई वर्षों करवा चौथ मना रही है।

करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम दांपत्य को बढ़ाता है। भारतीय समाज में महिलाओं के जीवन में पति का महत्वपूर्ण स्थान है। पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए श्रद्धा के साथ में यह व्रत करती आ रही हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी करवा चौथ मनाने को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं।

बाजार में खरीददारी को लेकर रही रौनक-
करवा चौथ के एक दिन पहले यानि शनिवार को बाजार में रौनक बनी रही। करवा चौथ को लेकर शहर के सुहाग सामग्री की दुकानों, साडिय़ों की दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखी गई, श्रृंगार की दुकानों के साथ ही फुटपाथ पर भी रंग बिरंगे एवं आकर्षक करवा बिक्री के लिए सजाए गए थे, जिसकी खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी रही।

आकर्षक पूजा की थाली और करवा की रही मांग-
बाजार में इस बार करवा चौथ के ब्रत को लेकर बाजार में आकर्षक पूजा की थाली, करवा की मांग ज्यादा रही। श्रृंगार स्टोर की दुकानों में इस बार काफी संख्या में साज सज्जा वाली पूजा की थालियां व करवा के साथ ही चलनी व्यापारियों द्वारा मंगाई गई थी, जो महिलाओं द्वारा काफी पसंद की गई। काजल श्रृंगार स्टोर के संचालक विकास कचेर ने बताया, इस बार राजस्थानी प्रिंट वाले पीतल के करवा एवं पूजा की थाल नए और आकर्षक लुक में लाई गई थी, जो महिलाओं द्वारा खूब पसंद की गई। दाम थोड़ा महंगा होने के बावजूद महिलाओं द्वारा इसकी खरीददारी की गई। वहीं शारदा जनरल स्टोर के संचालक सोनू श्रीवास्तव ने बताया, गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष खरीददारी को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह रहा। आकर्षक डिजाइन वाले करवा, पूजा की थाल, चलनी आदि की खूब बिक्री हो रही है।

रिस्तों मेंं मधुरता और सौभाग्य में वृद्धि का प्रतीक है करवा चौथ-
करवा चौथ का व्रत पिछले 12 साल से रख रही हूं। यह व्रत रिस्तों में मधुरता और सौभाग्य में वृद्धि की प्रतीक है। पति की सलामती और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखा जाता है।
किरण शुक्ला, उत्तर करौंदिया

ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ को देवी पार्वती की पूजा करने से रिश्ते में मधुरता आती है। हमारे सनातन धर्म में इस व्रत का बहुत ज्यादा महत्व है। मैं पिछले सात वर्ष से यह व्रत रख रही हूं।
प्रियांशा तिवारी, उत्तर करौंदिया

करवा चौथ क व्रत को लेकर काफी उत्साह है। इस व्रत का बेसब्री से इंतजार रहता है। सोलर श्रृंगार कर माता पार्वती की पूजा के बाद चांद को अध्र्य देकर पति की पूजा के साथ व्रत समाप्त होता है।
सुलोचना पांडेय, प्रियदर्शिनी नगर

इस साल मेरा पहला करवा चौथ का व्रत है, व्रत को लेकर काफी उत्साह है। इसके लिए मेरे द्वारा खास तैयारी की गई है। पति की सुख समृद्धि एवं लंबी आयु के लिए व्रत रखकर पूजा अर्चना करुंगी।
दीपिका पांडेय, दक्षिण करौंदिया