26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

जनसुनवाई: कोई सडक़ की समस्या लेकर पहुंचा, तो कोई राजस्व अमले की शिकायत लेकर

ढाई सैकड़ा से अधिक पहुंचे आवेदक, कलेक्टर को सुनाई समस्या

Google source verification

सीधी। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस मंगलवार को 256 आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उसके निराकरण के निर्देश दिए गए।

पेंशन प्रकरणों पर गंभीरता दिखाने के निर्देश-
जनसुनवाई में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त न होने तथा लंबित सीमांकन संबंधी आ रहे आवेदकों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि शून्य शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही के सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करें। जिन हितग्राहियों के बीपीएल के अभाव के कारण पेंशन प्रकरण निरस्त किए गए थे, उनका पुनरावलोकन कर उसको तत्काल निराकरण करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। एसडीएम तथा तहसीलदार सीमांकन के आवेदनों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करायें।

स्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण कराने की मांग-
सिहावल विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला पोखड़ौर में पहुंच मार्ग न होने की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण नारायण विश्वकर्मा ने बताया, बारिश के मौसम में बहुत परेशानी होती है। छोटे-छोटे बच्चों को कीचड़ में खेत की मेड़ से जाना पड़ता है, जहां उनके गिरकर घायल होने की आशंका बनी रहती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार स्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण कराये जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है।

आर्थिक मदद दिलाने की मांग लेकर पहुंचा युवक-
जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम नौढिय़ा निवासी अमित कुमार रावत (19) मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। परिजनों के सहयोग से वह जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर से आर्थिक मदद दिलाने व पेंशन दिलाये जाने की मांग की।

बिजली बिल की समस्या लेकर पहुंचा दिव्यांग-
बिजली कंपनी के मनमानी बिल की समस्या लेकर बहरी तहसील के ग्राम पड़रिया निवासी बिहारीलाल यादव जनसुनवाई में पहुंचा। बताया विद्युत वितरण केंद्र बहरी है, जहां मनमाने तरीके से बिल भेजा जा रहा है, शिकायत पर सुनवाई नहीं की जा रही है। पीडि़त ने बताया बकाया बिल 1 लाख 33 हजार 775 रुपये भेजा गया है।

जन्मतिथि सुधार करवाने की मांग लेकर पहुंची छात्रा-
ग्राम कठर्रा निवासी छात्रा अर्चना बंसल अंकसूची में जन्मतिथि सुधार कराने की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंची। बताया प्राथमिक शाला कठर्रा में प्रवेश के दौरान आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र जमा किया गया था, जिसमें जन्मतिथि 21 दिसंबर 2010 दर्ज थी, लेकिन शिक्षकों द्वारा अंकसूची में जन्म तिथि 10 जुलाई 2010 अंकित कर दी गई है। जिसके कारण न तो लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला और न ही कक्षा-9वीं में प्रवेश मिल रहा है। छात्रा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षा की अंकसूची में जन्मतिथि सुधार कराये जाने की मांग की गई।