सीधी। शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के परिसर में मुख्य मार्ग के किनारे अवैध रूप से रखी गई करीब डेढ़ दर्जन गुमटियों को प्रशासनिक टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटा दिया गया। छात्र-छात्राओं की लगातार मांग के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारी और उनके समर्थकों ने विरोध भी किया, लेकिन उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से मामला शांत करा दिया गया। कार्रवाई दोपहर करीब 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चली। तहसीलदार गोपद बनास जान्हवी शुक्ला के नेतृत्व में की गई अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में राजस्व, नगर पालिका का अतिक्रमण दस्ता तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
बता दें कि दोनो ही कॉलेज के बीच मुख्य मार्ग के किनारे अवैध रूप से गुमटियों की संख्या बढ़ती जा रही थी। यहां करीब तीन वर्ष पूर्व से अस्थाई अतिक्रमण शुरू किया गया था, पहले तो दो-तीन गुमटियों का ही संचालन हो रहा था, लेकिन वर्तमान में करीब डेढ़ दर्जन गुमटियां संचालित होने लगी थी। आलम यह हो गया था कि कॉलेज के मुख्य द्वार तक गुमटियां रखकर संचालित की जाने लगी थी।
राजनैतिक हस्तक्षेप से नहीं हट पा रहा था अतिक्रमण-
छात्र नेताओं के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार मांग की जा रही थी। कई बार कलेक्टर, नपा सीएमओ सहित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जा चुका था। करीब चार माह पहले आंदोलन प्रदर्शन भी किया गया था। छात्र-छात्राओं का आरोप था कि गुमटियों में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जो छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। कई बार नपा व राजस्व की टीम अतिक्रमण हटाने मौके तक पहुंची भी थी, लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण टीम बैरंग वापस लौट आती थी।
विगत दिनों सीधी विधायक को सौंपा गया था ज्ञापन-
शासकीय कन्या महाविद्यालय में विगत दिनों ऑडिटोरियम का भूमि पूजन करने पहुंची सीधी विधायक रीती पाठक को छात्र नेता शिवम शुक्ला के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर कॉलेज परिसर में गुमटियां रखकर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थी। विधायक पाठक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।
नोटिस को नहीं दिया था तबज्जो-
अतिक्रमण हटाने के पहले शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जब शनिवार की दोपहर टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची तो पहले तो अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया, लेकिन जब प्रशासनिक टीम नहीं मानी तो स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा गया, लेकिन टीम ने केवल दुकानों के अंदर से सामग्री हटाने का समय देने के बाद गुमटियों में जेसीबी चलवा दी गई।
कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन किसी ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए आज पुलिस व नगर पालिका के सहयोग से जेसीबी के माध्मय से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
जान्हवी शुक्ला, तहसीलदारा गोपद बनास