सीधी। जिला मुख्यायल से लगी ग्राम पंचायत महाराजपुर कोठार के ग्रामीण आवागमन को लेकर परेशान हैं। ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग में विगत महीनों सरपंच द्वारा डलवाई गई मिट्टी बारिश के बाद ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सवब बन गई है। पूरी सडक़ कीचड़ से इस तरह सन गई है कि वाहन तो दूर ग्रामीणों का पैदल तक चलना मुस्किल हो गया है। कीचड़ से सनी सडक़ के कारण अब स्कूली वाहन भी गांव में नहीं जा पा रहे हैं, जिससे छोटे बच्चों का स्कूल आना-जाना भी बंद हो गया है।
मंगलवार को गांव के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण सडक़ की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और समस्या सुनाने कलेक्टर का इंतजार कर रहे थे। पत्रिका से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया, सरपंच-सचिव से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। बारिश के बाद सडक़ में घुटने तक कीचड़ हो गया है, बाइक कीचड़ में फंस जाती है, कार, जीप व ऑटो वाहनों का भी निकलना मुस्किल हो गया है। बताया की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर के पास आए हैं। उनसे मांग की जाएगी की कीचड़ युक्त सडक़ में किरची व मुरम डलवा दिया जाए, जिससे बारिश के इस मौसम में आवागमन बहाल हो सके। समस्या लेकर आए ग्रामीणों में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह, सत्य नारायण पनिका, कृष्ण कुमार प्रजापति, पवन सेन, शेर बहादुर विश्वकर्मा, रामचंद्र रावत, रावेंद्र ङ्क्षसह, शोभनाथ साकेत, राजबहोर पनिका आदि शामिल रहे।