सीधी। जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों तथा स्टाफ द्वारा मरीजों तथा उनके परिजनों के साथ किये जा रहे अमानवीय व्यवहार सहित अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को शिवसेना द्वारा जिला अस्पताल का घेराव किया गया।
घेराव व प्रदर्शन की पूर्व सूचना शिवसेना द्वारा पहले ही अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को दी गई थी। शिवसैनिकों को जिला अस्पताल में रोकने के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वारा में से एक का गेट बंदवाकर ताला बंद कर दिया गया था। वहीं दूसरे गेट में पुलिस बल तैनात किया गया था। वीथिका भवन से रैली के रूप में जब शिवसैनिक जिला अस्तपताल पहुंचे तो उन्हें पुलिस द्वारा प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। शिवसैनिक वहीं जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
तहसीलदार को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन-
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय के नेतृत्व में वरोध प्रदर्शन के बाद शिवसैनिकों ने
राज्यपाल के नाम आठ बिंदुओं पर ज्ञापन पत्र जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.लक्ष्मण पटेल व तहसीलदार गोपद बनास जान्हवी शुक्ला को सौंपा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से युवा सेवा प्रदेश मंत्री धीरज पटेल, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संत कुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल, सुनील रावत, जैनेंद्र सिंह चौहान, मोनू मिश्रा, राजन मिश्रा, लाल वर्मा, सुनील विश्वकर्मा, बालेंद्र द्विवेदी, सपन लखेरा, अमित शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिवसैनिकों द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि 15 दिवस में मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो सीएमएचओ कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
इन मांगों का सौंपा ज्ञापन-
*प्रसव में लापरवाही पर गुडिय़ा प्रजापति के नवजात शिशु की मौत के मामले में लापरवाहों पर अपराध दर्ज किया जाए।
*ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
*मरीजों व उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाए।
*जिला अस्पताल में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
*जिला अस्पताल में रिक्त चिकित्सकों के पद पर अविलंब पदस्थापना कराई जाए।
*जिला अस्पताल में मेडिसिन विभाग में चिकित्सकों की कमी है, एक चिकित्सक पदस्थ हैं जो लगतार अनुपस्थित हैं, कार्रवाई की जाए।
*मरीज को प्रदान किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।