सीधी। 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी क्रमांक-1 में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जिले में अटल लैब संचालित करने वाली शासकीय व निजी स्कूलों के चयनित माडल छात्रों द्वारा प्रदर्शित किये गए। राज्य स्तर द्वारा मनोनीत प्रेक्षकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.पीएल मिश्रा की उपस्थिति में विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण कर राज्य स्तर के लिए तीन मॉडलों का चयन किया गया।
विज्ञान मेले का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। इसके तहत पहले स्कूल स्तर पर मॉडलों का चयन कर जिला स्तर पर भेजा गया। जहां राज्य स्तर के लिए मॉडलों का चयन किया गया। विज्ञान मेले में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों समर्थ पांडेय, आयुष द्विवेदी एवं अन्य के द्वारा दृष्टिहीनों के लिए चश्मा एवं हेलमेट में चार पहिया वाहनों की तरह बायपर लगाकर मॉडल बनाये गए थे। वहीं शासकीय सरस्तवती विद्यालय मड़रिया के छात्रों छात्रो द्वारा पेट्रोल से चलने वाली सायकल एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी क्रमांक-1 के छात्रों ने भूकंप सूचक यंत्र का मॉडल प्रस्तुत किया।
इन विद्यालयों के मॉडल हुए शामिल-
जिला स्तरीय विज्ञान मेले में अटल लैब संचालित करने वाली जिले की दस स्कूलों के छात्र दलों ने भाग लेकर अपने मॉडल प्रस्तुत किये। जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीधी, शाउमावि चमराडोल, शाउमावि सीधी क्रमांक-2, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी क्रमांक-1, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल रामपुर नैकिन, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल मड़रिया सीधी, शाउमावि हटवा खास, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल ताला तथा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धुम्मा शामिल रही। निरीक्षण के बाद प्रथम मॉडल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी क्रमांक-1, द्वितीय सरस्वती विद्यालय मड़रिया सीधी तथा तृतीय स्थान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीधी का मॉडल रहा। तीनों माडल राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किये गए हैं। इस अवसर पर डीईओ डॉ.पीएल मिश्रा, एपीसी रमसा डॉ.सुजीत मिश्रा, प्राचार्य उत्कृष्ट शंभूनाथ त्रिपाठी, खेल युवा कल्याण विभाग से मानिंद्र शेल अली खान सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
000000000000000000000