25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

चलाया गया विशेष सफाई अभियान, क्लीन हुआ नवीन बस स्टैंड

सफाईकर्मियों को उतारी गई पूरी टीम, नपा के जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

Google source verification

सीधी। गंदगी से पटे नवीन बस स्टैंड परिसर को स्वच्छ करने के लिए नगर पालिका द्वारा गुरूवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक नपा के सफाई कर्मियों की पूरी टीम द्वारा जमकर मशक्कत की गई और और पूरे परिसर को क्लीन कर दिया गया। इस दौरान नपा के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे।

बताते चलें कि नवीन बस स्टैंड का भवन सहित परिसर पूरी तरह से कचरे से पटा हुआ था। सामान्य तौर पर सफाई से परिसर में जमी महीनों की गंदगी साफ नहीं हो पा रही थी। इसके साथ ही भवन में मकड़ी के जाल लग गए थे। गंदगी के कारण पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर राज्यीय बस स्टैंड की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा था। बस स्टैंड परिसर के बेहतर सफाई के लिए फायर ब्रिगेड का भी उपयोग किया गया, और भवन सहित पूरे परिसर की धुलाई कराई गई, तब जाकर महीनों से जमी गंदगी साफ हो पाई। इसके पहले भवन में जगह लगे मकड़ी के जालों की सफाई कराया जाकर झाड़ू लगवाया गया। सीएमओ मिनी अग्रवाल के निर्देश पर नपा के स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष स्वच्छता समिति के सभापति रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद वर्मा, पार्षद ओंकार सिंह कर्चुली, प्रभात सिंह सहित नपा की पूरी स्वच्छता टीम शामिल रही। स्वच्छता गौरव सिंह ने कहा अब बस स्टैंड में प्रत्येक सप्ताह विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।