28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

बजरंगबली की मूॢत खंडित कर चांदी की आंख चुरा ले गए चोर

बजरंगदल के पदाधिकारियों ने किया हंगामा, पुलिस ने विधि विधान से स्थापित कराई नई मूर्ति, सिटी कोतवाली अंतर्गत शैरपुर गांव का मामला

Google source verification

सीधी। सिटी कोतवाली अंतर्गत शैरपुर गांव में खर्री पुल के नीचे सार्वजनिक मंदिर में स्थापित भगवान बजरंगबली की मूर्ति खंडित कर चांदी की आंख अज्ञात लोग चुरा ले गए। बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया। सुबह ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां लोग एकत्रित हो गई। जानकारी मिलने पर बजरंग दल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये।

घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों को शांत कराते हुए बजरंगबली की नई मूर्ति मंगवाकर विधि विधान से उनकी प्राण प्रतिष्ठा करवाई। इसके बाद लोगों का विरोध शांत हुआ।

अज्ञात लोगों के विरूद्ध दर्ज किया गया अपराध-
मूर्ति खंडित करने एवं चांदी की आंख चुराने की शिकायत शैरपुर निवासी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा लिखित रूप से सिटी कोतवाली में की गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 303(2), 324(2) तथा 299 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।