25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

गुढ़ागौडज़ी थानेदार का सिर फोड़ने के मामले में आई बड़ी खबर

www.patrika.com/sikar-news/

Google source verification

उदयपुरवाटी. गुढ़ागौडज़ी थाने पर गत दिनों हुए पथराव व थानाधिकारी अशोक चौधरी के सिर फोडऩे के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज भिजवाया गया है। इससे पहले ये आरोपित शांतिभंग के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे थे।

 

 

READ : गलत काम करने से सास ने किया मना तो बहू हो गई तैयार, हर माह की कमाई 2 लाख रुपए

 

 

जांच अधिकारी उदयपुरवाटी सीआई रामेश्वर लाल बगडिय़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल से लाकर पुलिस थानेदार पर जानलेवा हमला करने, थाने पर पथराव करने, सरकार संपति को तोडफ़ोड़ करने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मुकदमे में गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ प्रकरण के आरोपितों को देखने के लिए मंगलवार को न्यायालय के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

थानाधिकारी रामेश्चरलाल बगडिय़ा ने बताया कि गुलाम फरीद, इस्तकार, रफीक, गुलाम शबीर, हंसराज यादव, मो. युसूफ, सफीक अली, नसीर, इसाक, लालू, अब्दुल रसीद, साहबुद्दीन, असलम अली, बाबू खान, इरफान रज्जाक, आबीद अहमद, जाफर, फैयाज अहमद, बाबू वसीर खान, असलम, बाबू छोटेसिंह को गिरफ्तार किया।

क्या है मामला

14 अगस्त 2018 को एक कथित नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में आक्रोशित लोग गुढ़ागौडज़ी थाने के बाहर धरना दे रहे थे। धरने के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने थानेदार अशोक चौधरी का सिर फोड़ दिया। थाने पर पथराव किया का चेंबर के शीशे आदि तोड़ दिए।

प्रकरण में करीब 5 दर्जन आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिनमें से मंगलवार को 21 आरोपितों को मुकदमें में गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है।

लड़की बरामद

दूसरी तरफ प्रकरण में पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। मेडिकल बोर्ड से लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है। साथ ही इसकी उम्र को लेकर भी न्यायालय के आदेश पर मेडिकल बोर्ड गठन करवाया जा रहा है। पुलिस के सामने लड़की ने अपहरण जैसी बात से इंकार किया है।