नीमकाथाना. शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चोरी के मामले में पुलिस ने और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि जनवरी में पांच कैमरे चोरी हो गए थे। पुलिस ने आरोपी मनजीत को पहले ही गिरफ्तार कर उससे तीन कैमरे बरामद कर लिए थे। बुधवार को आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर उससे दो कैमरे बरामद किए हंै। अमित सीकर में हुई बड़ी लूट के मामले में शामिल था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपी को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।